Bain Samaj
From EverybodyWiki Bios & Wiki
BAIN SAMAJ[edit]
[25/07, स्व.डा.रामखिलावन बेन जी का जन्म 25/7/1932 ,मे जबलपुर म.प्र. हुआ आपके पिताजी स्व.परसादीलाल जी ,पन्ना, म.प्र.जिले से थे ,आपको बच्पन से ही संगीत मे रुचि थी,तबला,व शास्त्रीय संगीत मे भी उन्होंने डिग्री के साथ शास्त्रीय संगीत को आगे बडाया,आपने फिल्मों मे भी संगीत पर कार्य किया आपको अनेक पुरिस्कार मिले ,आपने शंकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना की ,आपके द्वारा सिखा ये गये विध्यार्थी भी प्रदेश ही नही फिल्म जगत मे संगीत देते रहे, समाज के क्षेत्र मे ,इन्हो ने राजा बेन के विषय मे जानकारी एकत्रित की इनके बडे बेटे स्व. गोकुलप्रसाद जी ने जबलपुर ,फूटाताल क्षेत्र मे पहली बैठक ली ओर 1942 मे बेन संघ बनाया, समस्त बांस का कार्य करनेवाले बांस शिल्प को एकत्रित किया जो बसोर,बंसोड,बंसकार,बरमैया,देशवाडी,धानक,ऐसे समस्त लोगों को एकत्रित कर बेन समाज की स्थापना की ,इनके छोटे भाई स्व.डा.रामखिलावन जी बेन ने आगे बडकर 1951,मे राजा बेन ,सिंगोरगढ किला की खोज की ओर एक पत्रिका का प्रकाशन किया ओर लगातार पत्रिका के माध्यम से संपूर्ण म.प्र.छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,मे प्रचार प्रसार किया 1967 मे एक ऐसी बुक का प्रकाशित किया कि समस्त बांस का कार्य करनेवाले बेन लिखने लगे ,उन्होंने 1972,तक पत्रिका के माध्यम से समाज को एकत्रित किया इतिहास की जानकारी दी अपने जीवनकाल मे वे हमेशा बेन समाज की दिशा ,दशा के लिये संघर्ष करते रहे,समाज मै शिक्षा, ओर हर बच्चे शिक्षा ग्रहण करें ओर शिक्षित होकर समाज,के साथ देश सेवा मे आगे आयें यही उनकी प्रेरणा रहती थी
आज हम सब उनको याद करके उन्हें शत् श्त नमन करते है
This article "Bain Samaj" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:Bain Samaj. Articles copied from Draft Namespace on Wikipedia could be seen on the Draft Namespace of Wikipedia and not main one.