You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

History of village sarai

From EverybodyWiki Bios & Wiki


 गांव सराय का इतिहास व विकास

भूगोल[edit]

गांव सराय हरियाणा के पलवल डिस्ट्रिक्ट में बसा हुआ एक मुस्लिम गांव है यहां की कृषि बहुत ही ज्यादा उपजाऊ है और उत्तम है ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं कुछ लोग सरकारी नौकरियां करते हैं

जनसांख्यिकी[edit]

गांव की ज्यादातर जनसंख्या मुस्लिम है जिसमें कुछ परसेंट लोग हिंदू है मेव घर ...550 . . . . . . .

. . .

आजीविका==

गांव के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं यहां की कृषि बहुत ही ज्यादा उपजाऊ है और उत्तम है ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं कुछ लोग सरकारी नौकरियां करते हैं

शिक्षा==

गांव की शिक्षा दर बहुत अच्छी है गांव की सामान्य लोग साक्षर है और नई पीढ़ी के लोग उच्च शिक्षित हैं

इतिहास[edit]

गांव सराय को बसाने वाले सिरोली गांव के मुख्य बुजुर्ग निम्नलिखित है दादा खुशियां दादा इब्राहिम दादा नूरखा , दादा बख्तावर आदि जो सिरोली गांव से आकर गांव सराय को बसाया

बाद में सिरोलिया के रिश्तेदार और उनके साथ रासेनिया जब दर बदर भटक रहे थे तो उनको भी अपने साथ गांव सराय में रहने की इजाजत दे दी इसी तरह गांव की आबादी बढ़ती गई और गांव सराय आबाद होता है इसी तरह गांव सराय में गई कुनबा खदान आकर बस गए जैसे फतेहपुरिया जफराबादिया , भोल्या आदि

सन 1825 में दादा इब्राहिम को एंग्री मिस्टेक में सर आएगा नंबरदार नियुक्त किया गया

सन 1944-45 दादा सुलेमान को नंबरदारी प नियुक्त किया गया तब दादा सुलेमान ने नंबरदारी की मेहनत से सभी गांव वासियों को टप्पे दार से जमीन का मालिकाना हक चंद पैसे देकर दिलवाया इससे गांव के किसान जमीन के मालिक बन गए इसी तरह गांव की आबादी मैं बढ़ोतरी हुई

सन् 2010 में इसी सिरोलिया खदान से जाकिर हुसैन ताहिर हुसैन सन ऑफ याकूब नंबरदार और शफी सन ऑफ रहमत खान गांव के विकास के लिए आगे आए और गांव का डाटा इकट्ठा किया डाटा के अनुसार गांव की आबादी निम्न प्रकार है

गांव सराय में मेवात की तरक्की के लिए उठाए गए कदम[edit]

.

= समाज में गांव सराय इलाके मेवात के लिए किए गए मुख्य कार्य[edit]

29 जनवरी 2009 को गरीबी उन्मूलन केंद्र मंत्री कुमारी शैलजा को नाथद्वारा गांव की सिलाई सेंटर खोला गया और उद्घाटन भी कुमारी शैलजा से ही कराया और गांव की बिजली पानी पानी स्कूल अस्पताल आदि की समस्या हल करने की गुजारिश की

17 अगस्त 2009 को आधार द्वारा सिलाई सेंटर से सीखी गई लड़कियों को केंद्रीय योजना आयोग की सदस्य डॉ सईदा हमीद के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण और शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया और समस्याओं से अवगत कराने के लिए गांव की गलियों से उनको अवगत कराया और समस्याओं को हल करने की गुजारिश की

16 अक्टूबर 2010 को अनहद द्वारा अगले दहेज की सीखिए लड़कियों को सुनकर सर्टिफिकेट देने के लिए संसदीय सचिव हरियाणा सरकार चौधरी चले खान के हाथों से सर्टिफिकेट दिलाए गए

18 मार्च 2011 को अनहद के चेयरपर्सन शबनम हाशमी और बहुत बड़े सोशल एक्टिविस्ट आनंद बाबू के लिए खंड पुनहाना खेता गुलालता सिरौली और खंडा 3 के हरियाला खंड और बालू का उठाव और कोर्ट और सराय आधे गांव का सर्वे कराकर जमीन की हकीकत से वाकिफ कराया जिसे देखकर बाबू आनंद बड़े खुश हुए

4 मई 2011 को हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद को हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव की असलियत दिखाने और जमीन की हकीकत दिखाने के लिए अनार की स्कीम के साथ गुप्त सर्वे किया गया जिससे खंड हसीन के ग्राम बरेठी वैल्यू का मनका की आदि की दिशा दिखाकर प्रभारी जी बड़े दुखी हुए और भेदभाव क्यों मना करने के लिए आगे आए और सरकार ने बगावत करने का वादा किया उसके बाद ग्राम रूपरा का और उटावड़ में जाकर 1857 में हुए शहीदों को नमन किया

इससे पहले 13 जनवरी 2011 को अनहद के ऑफिस सर दिल्ली के कांग्रेसी लीडर दिग्विजय सिंह कांग्रेस महासचिव और सलमान खुर्शीद मुख कानून मंत्री भारत सरकार मंटेक सिंह अहलूवालिया उपाध्यक्ष योजना आयोग भारत सरकार के आर रहमान रेल मंत्री डॉक्टर शाहिदा हामिद सदस्य योजना का आयोग आदमियों के साथ विवाद की समस्याओं पर बातचीत की और उन्हें विवाह की समस्याओं से अवगत कराया और मेवाती समस्याओं को हल करने की भी गुजारिश की

इसी तरह 14 जनवरी 2011 को योजना भवन के अंदर पंचवर्षीय 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए विवाद की सदस्य और उनके समाधान हेतु सुझाव भी थी और उन्हें उम्मीद में बलि की समस्याओं का समाधान हो जाएगा

15 जनवरी 2011 को गांव सराय में श्रीमती सलमा अंसारी और हां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी गांव सराय में आए जिनके थाने से गांव में पानी और बिजली की समस्या खत्म हो गई

10 सितंबर 2011 को डॉ सईदा हमीद सदस्य योजना आयोग को विवाद की समस्याओं से रूबरू कराया और मेवात का दौरा कराया विवाद के दौर में सबसे पहले उनको रहना संघ गांव की जमीन का अधिग्रहण में लोग 6 महीने से बैठे थे उनसे मिलाया और आश्वासन दिया इसके बाद नोट की घूंघट की नाई नगला आदि गांव से अवगत कराया इसके बाद उन्होंने अफसोस जताया

17 सितंबर को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के अंदर पहचान सदस्य की लांच आयोग के मौके पर डॉ सईदा हमीद ने दोबारा मेवात के विकास का वादा किया पहचान के कुछ मेंबर जाकिर हुसैन आरिफ खान भी मौजूद थे

15 दिसंबर को राजस्थान के भरतपुर जिले में गोपालगढ़ कांड में 14 सितंबर की शाम को जातीय दंगे में मारे गए मेमो का मौके पर जाकर वारदात की जगह मस्जिद और मस्जिद के अंदर बाहर और ऊपर मारे गए लोगों की और ईदगाह के अंदर खून में पड़ी हुई लाशों की सीडी बनवाई ताकि प्रशासन सबूत मिटा भी दे तो सबूत हमारे पास रहे ताकि मुस्लिम भाइयों के साथ हुए अन्याय के बदले न्यायपालिका से न्याय की गुहार लगा सके इस नरसंहार में जनसंघ की सोच के अफसरों ने में वह के साथ में और इस व्यवहार किया फायरिंग करके जलियांवाला कांड की तर्ज पर हत्या कराई और लाशों को कुएं में डाल दिया गया कोई में गिरी हुई लाश में कुछ लोग जिंदा भी थे जिन को जला दिया गया यह जलियांवाला कांड से भी बुरा हत्याकांड था पुलिस पुलिस ने अंजाम दिया था हाशमी अजीज खान बशीर अहमद गिरफ्तार भी हुए

21 जनवरी 2012 को अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय चेयरमैन वजाहत हबीबुल्लाह और बैंक के सीईओ जफर सैयद चौधरी जलेब खान संसदीय सचिव हरियाणा सरकार को मेवात की जमीन जमीनी हकीकत से रूबरू कराने के मकसद से और भेदभाव का सबूत दिखाने की गरज से गांव धोरेची के स्कूल में मैटेला पानी दिखाया गंदा पानी दिखाया जिससे वजाहत हबीबुल्लाह बड़ी दुखी हुए और जबकि मिडिल स्कूल के अंदर सिर्फ टीचर थे जो भेदभाव का खुला सबूत मिला सराय गांव मधेपुर भी कच्चे रास्ते और कब्रिस्तान में पानी की मौजूदगी देखकर वह बड़े दुखी हुए और आगे चलकर मेहलू का बेबी चलकर मिडिल स्कूल में टीचरों की बात सुनकर स्कूल की बैटरी नहीं थी यह देख कर वजाहत हबीबुल्ला बहुत अफसोस जताया और और उसे सिर्फ औरतों से हकीकत मालूम करने के बाद सरकार के भेदभाव पूर्ण नीतियों को सदस्य के जो आगे ढोला में भी और उसे

3 मई 2012 को सभी गांव वासियों को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से आने वाली मस्जिद को रोड विस्तार में टूटने की वजह से उच्च मस्तिष्क मस्जिद का जायजा कराया और उसे बचाने का आश्वासन दिलाया उस दिन सोने गांधी के राजनीतिक सलाहकार श्री अहमद पटेल और परिवहन मंत्री सीपी जोशी से भी बुलाया ताकि मस्जिद बचाई जा सके।

0 9 अप्रैल को नींबू में महिला सम्मेलन महिलाओं से इलाकों की समस्या के बाद कुमारी शैलजा द्वारा सुनी गई यह मेवात का सबसे पहला सबसे बड़ा महिला सम्मेलन का जहां पर महिलाओं ने अपनी समस्याओं का खुलकर खुलकर बयान किया।

20 सितंबर 2012 को गांव सराय के राजकीय माध्यमिक स्कूल का दूसरी जगह बदल का शिलान्यास कराया इसमें मुख्य मेहमान श्री वजाहत हबीबुल्लाह थे और उसमें कुछ पहचान सदस्य की राष्ट्रीय चेयरमैन श्री सईदा हमीद और योजना आयोग के कुछ सदस्य जिन्होंने यह राष्ट्र राजकीय माध्यमिक स्कूल का शिलान्यास किया

References[edit]

[1]

[2]

[3]

[4]

[5]

  1. Aakil, [article_link "Sarai"], Aakil Tahir, 05-12-2020. Retrieved 05-12-2020.
  2. Sarai,[article_link "https://news.abplive.com/pincode/haryana/faridabad/khatela-sarai-pincode-121105.html"], village Sarai khetala pin , 05-12-2020. Retrieved 05-12-2020.
  3. Sarai ,[article link "https://www.jagran.com/haryana/palwal-palwal-crime-news-brief-17156113.html"]sarai khatela,
  4. https://www.jagran.com/haryana/palwal-palwal-three-death-in-accsidents-18373982.html
  5. सराय गांव,[article link "https://www.bhaskar.com/harayana/faridabad/news/youth-killed-in-another-village-youth-in-sarai-village-071505-4838237.html",सराय गांव,