Savita Gupta
Script error: No such module "AfC submission catcheck".
Savita Gupta - Is a Leader and central women's Head "Ekal Abhiyan" vishva Hindu Parishad and Currently serving as the muse Revolusion planning Head North Division and Harikatha planning Head.
Dainik jagran एकल अभियान के लखीमपुर अंचल के संच इटैया की आचार्या बहनों ने भाग गतिविधि प्रमुख कु. सरिता गुप्ता के नेतृत्व में पलिया कोतवाली पहुंच कर पलिया कोतवाल भानुप्रताप सिंह बंसी नगर चौकी प्रभारी संजीव प्रताप सिंह पलिया चौकी प्रभारी उदयभान यादव एस आई मोहम्मद अनीस व पलिया कोतवाली में तैनात सिपाहियों व पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनके लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी की कलाइयों पर राखी बांधकर अच्छा बंधन का पर्व मनाया। केंद्रीय महिला प्रमुख सविता गुप्ता ने एकल अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से गांव में जन जागरण का कार्य करता है एकल अभियान में आचार्यों द्वारा गांव में बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जाती है प्राथमिक शिक्षा के साथ ही संस्कार शिक्षा स्वाभिमान जागरण शिक्षा, आरोग्य शिक्षा व ग्राम विकास के बारे में गांव में रह रहे लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का व समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रही हैं जिससे लोगों को संगठन के बारे सही जानकारी मिल रही है। इस अवसर पर भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता ने सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह गिल संच समिति सदस्य उत्तम राजपूत संच प्रमुख जंग बहादुर आचार्या भाग्यवती चांदनी पूनम सविता अंजली सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थी।
Spread the love Amar ujala यशोदा योजना, स्नेह सम्पर्क परिवार योजना, प्रवास योजना स्वयं सहायता योजना एवं अन्य कार्यों को गति देने के लिये धन संग्रह एवं जन संग्रह को एकल कार्निवाल जैसे कार्यक्रमों द्वारा ही पूरा किया जाता है। लखनऊ चैप्टर की महिला समिति ने विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था हेतु छह लाख रूपये का चेक प्रदान किया। लखनऊ चैप्टर की महिला समिति की अध्यक्ष शिरोमणि जैन, सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में बिन्दू बोरा, रेषू भाटिया, सुप्रिया अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, आदर्श गोयल, नीलम अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल ने अपनी सूझबूझ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लखनऊ बरेली, कानपुर, फर्रूखाबाद, गुडगांव, सूरत एवं दिल्ली से व्यापारियों ने आकर 50 स्टाल लगाकर कार्निवाल को सफल बनाया। इस अवसर पर भारत लोक शिक्षा परिषद लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष उमाशंकर हलवासिया, सचिव भूपेन्द्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही एकल अभियान के संभाग विकास प्रमुख रामचन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश, सविता गुप्ता, सरिता गुप्ता, दिनेष कुमार बन्धुओं की उपस्थिति के साथ हजारों लोगों ने कार्निवाल का आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन सीमा अग्रवाल ने किया।
References[edit]
Savita Gupta VHP -[edit]
This article "Savita Gupta" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:Savita Gupta. Articles copied from Draft Namespace on Wikipedia could be seen on the Draft Namespace of Wikipedia and not main one.
This page exists already on Wikipedia. |