Dr. Dayashankar Mishra Dayalu
Script error: No such module "AfC submission catcheck".
भाजपा नेता डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु एक कुशल वक्ता, प्रखर समाजसेवी और विख्यात जननेता हैं। समाज के हर वर्ग के बीच श्री दयाशंकर मिश्र दयालु की अपनी विशिष्ट पहचान है। डॉ० दयाशंकर मिश्र सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं और लगातार लोगों के बीच सक्रिय हैं। डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु जी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से पीएचडी उपाधि प्राप्त हैं और शहर के बौद्धिक विमर्शों में अपनी सक्रीय भागीदारी करते हैं इसके अलावा शहर के किसी भी व्यक्ति के सुख, दुःख में यह निस्वार्थ भाव से शरीक होते हैं और यथासंभव मदद करते हैं। अपने क्षेत्र में श्री दयाशंकर मिश्र जी "दयालु गुरु" के नाम से प्रसिद्द हैं और युवाओं में भी इनकी अच्छी लोकप्रियता है। श्री दयालु जी समय-समय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं और समाज के लिए बेहतर करने हेतु हरसंभव प्रयास करने को हमेशा तत्पर रहते हैं।
डॉ दयाशंकर मिश्रा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) हैं। पूर्वांचल विकास बोर्ड के अंतर्गत उन्हें जल प्रबंधन डिपार्टमेंट का प्रभार दिया गया है।
References[edit]
http://planning.up.nic.in/Go/Poorvanchal%20Vikas%20Board%20%20Nominated%20Members.pdf https://www.janwarta.com/detail/Congratulations-congratulatory-on-compassionate-status-to-the-Minister-of-State
This article "Dr. Dayashankar Mishra Dayalu" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:Dr. Dayashankar Mishra Dayalu. Articles copied from Draft Namespace on Wikipedia could be seen on the Draft Namespace of Wikipedia and not main one.